नौतनवा नहर में नहा रहे बच्चे की डूबकर मौत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- नौतनवा में दोमुहानी नदी में नहा रहे नाबालिक बच्चे की डूब कर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकरी के मुताबिक नौतनवा के दोमुहानी नदी में तीन बच्चे नहाने गए हुए थे। नाबालिग बच्चे नहाते समय गहरे पानी मे चले गए। जिसमें एक की मौत हो गई बाकी दो बच गए। नौतनवा थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि दोमुहानी नदी में बच्चे नहा रहे थे जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया था उसके दोनों साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की पर उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बच्चे का नाम छेदीयन पुत्र मनोज उम्र 15 साल बताई जा रही है।बच्चे की मौत से गांव में मातम पसर गया है। घर वालो का रो- रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची